केरल : पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा |

केरल : पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा

केरल : पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 11:07 PM IST, Published Date : May 28, 2024/11:07 pm IST

कोल्लम (केरल), 28 मई (भाषा) केरल की एक अदालत ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश पी एन विनोद ने 2019 में यहां चथन्नूर में 21 वर्षीय श्याम की हत्या के मामले में दोषियों विजेश (29), अजीत (29) और रंजू (29) को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 12 जनवरी, 2019 की रात को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद सात आरोपियों ने श्याम की लाठी और सरियों से पिटाई की। उन्होंने बताया कि मुकदमे के दौरान मुख्य आरोपी की मौत हो गई तथा तीन अन्य सह-आरोपियों को बरी कर दिया गया।

भाषा वैभव धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)