टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस पर शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक गुलाबी हुए |

टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस पर शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक गुलाबी हुए

टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस पर शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक गुलाबी हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 27, 2022/6:25 pm IST

हैदराबाद, 27 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के बुधवार को 21वें स्थापना दिवस पर शीर्ष नेतृत्व से लेकर आम कार्यकर्ता तक ने गुलाबी परिधान पहने हुए थे और कार्यक्रम में तीन हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

टीआरएस के कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों को भी गुलाबी कर दिया गया है और कार्यक्रम में आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए पार्टी के पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं।

टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से लेकर कार्यकर्ताओं तक- सभी ने पार्टी के गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए थे।

हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने इसे ‘गुलाबी सिपाहियों’ की एकजुटता बताया।

पहली बार, पार्टी ने कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए प्रतिनिधियों की संख्या को केवल 3000 तक सीमित कर दिया।

कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने शरीर को गुलाबी रंग में रंग लिया और साथ में लिखवाया ‘टीआरएस का 21वां स्थापना दिवस, देश को केसीआर की जरूरत” जबकि कुछ ने अपने भुजाओं पर ‘केटीआर’ लिखवाया।

पहली बार, टीआरएस ने एचआईसीसी में प्रवेश के लिए बारकोडिंग आमंत्रण की शुरुआत की और प्रतिभागियों के लिए 30 से अधिक व्यंजनों की व्यवस्था थी।

कार्यक्रम में राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers