गणेश गांवकर ने गोवा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली |

गणेश गांवकर ने गोवा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली

गणेश गांवकर ने गोवा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : March 14, 2022/12:17 pm IST

पणजी, 14 मार्च (भाषा) गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को विधानसभा सत्र से पहले मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गांवकर सांवोर्डेम से विधायक हैं। उन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राजभवन में शपथ ली।

नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल ने मंगलवार को विधानसभा सत्र बुलाया है।

भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 20 सीट जीती हैं, जिसके लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा के दो केन्द्रीय पर्यवेक्षक पार्टी के महासचिव बी. एल. संतोष और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोमवार शाम गोवा आएंगे। वे नई सरकार के गठन और राज्य का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, इस संबंध में फैसला करेंगे।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)