आश्रय गृह से लड़कियां लापता : एनएचआरसी ने केरल सरकार, डीजीपी को भेजे नोटिस |

आश्रय गृह से लड़कियां लापता : एनएचआरसी ने केरल सरकार, डीजीपी को भेजे नोटिस

आश्रय गृह से लड़कियां लापता : एनएचआरसी ने केरल सरकार, डीजीपी को भेजे नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 16, 2022/4:51 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल के कोट्टयम जिले में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा चलाए जा रहे आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की खबरों को लेकर केरल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कोट्टायम में लड़कियों के लापता होने की बार-बार हो रही घटनाओं के मद्देजनर आयोग ने अपने विशेष प्रतिवेदक हरि सेना वर्मा से कोट्टायम जाने और दो महीने में रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे कदमों के सुझाव देने को कहा गया है जिनकी मदद से भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़कियां इस आश्रय गृह में ‘‘रहने की व्यवस्था से संतुष्ट या खुश नहीं’’ हैं और प्रथमदृष्ट्या इस बात की संभावना है कि ‘‘इन लड़कियों से कोई अमानवीय और अशोभनीय व्यवहार किया गया, जिसके कारण उन्हें यहां से जाने पर मजबूर होना पड़ा।’’

एनएचआरसी ने आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग ने कहा, ‘‘ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को ये लड़कियां आश्रय स्थल में रहने वाली एक लड़की के आवास में मिलीं, लेकिन उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया। कोट्टायम में हालिया महीनों में यह इस प्रकार की तीसरी घटना है।’’

आयोग ने केरल के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर घटना पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है। इस मामले में केरल पुलिस के महानिदेशक को भी नोटिस जारी कर यह बताने को कहा गया है कि क्या इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)