स्वर्णिम विजय ज्योति कोहिमा पहुंची |

स्वर्णिम विजय ज्योति कोहिमा पहुंची

स्वर्णिम विजय ज्योति कोहिमा पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 11, 2021/6:26 pm IST

कोहिमा, 11 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के साथ 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर स्वर्णिम विजय वर्ष की विजय ज्योति सोमवार को नगालैंड की राजधानी कोहिमा पहुंची।

असम राइफल्स (उत्तर) के महानिरीक्षक मेजर जनरल वीरेश प्रताप सिंह कौशिक ने यहां नगा हिल्स युद्ध स्मारक पर इसकी अगवानी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विजय ज्योति असम के जोरहाट से शनिवार को नगालैंड के रंगपहाड़ सैन्य स्टेशन, दीमापुर पहुंची और सुबह यहां पहुंची।

उन्होंने कहा कि इस ज्योति की अगवानी करना ‘गर्व का क्षण और महत्वपूर्ण अवसर है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर, 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से प्रज्वलित किया था। उन्होंने कहा कि यह कई कस्बों और शहरों को पार करने के बाद कोहिमा पहुंचा।

ज्योति कुछ दिनों बाद यहां से मणिपुर के लिए रवाना होगी। कौशिक ने कहा कि यह ज्योति देश के महान सैनिकों के पराक्रम, बलिदान और शौर्य की पहचान है। उन्होंने इस मौके पर कोहिमा और आस-पास के क्षेत्रों के आठ सैनिकों को सम्मानित किया, जिन्होंने 1971 के युद्ध में भाग लिया था।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers