चिथिरई उत्सव के दौरान भगदड़ में दो लोगों की मौत पर राज्यपाल ने दुख जताया |

चिथिरई उत्सव के दौरान भगदड़ में दो लोगों की मौत पर राज्यपाल ने दुख जताया

चिथिरई उत्सव के दौरान भगदड़ में दो लोगों की मौत पर राज्यपाल ने दुख जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 17, 2022/5:11 pm IST

चेन्नई, 17 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने मदुरै में चिथिरई उत्सव के दौरान भगदड़ के कारण हुई दो लोगों की मौत पर रविवार को दुख व्यक्त किया।

कोविड-19 महामारी के कारण दो साल बाद आयोजित हुए वार्षिक उत्सव के 12वें दिन शनिवार को लाखों श्रद्धालु वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के भव्य प्रवेश की रस्म देखने के लिए मंदिर में एकत्र हुए थे। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला और पुरुष की दम घुटने से मौत हो गई। घायल हुए लगभग सात लोगों को राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में कहा गया, ”राज्यपाल आर एन रवि ने मदुरै में चिथिरई उत्सव के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’

राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

भाषा

फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers