सरकार ने अब तक ‘एग्री इंफ्रा फंड के माध्यम से 6,540 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है : तोमर |

सरकार ने अब तक ‘एग्री इंफ्रा फंड के माध्यम से 6,540 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है : तोमर

सरकार ने अब तक ‘एग्री इंफ्रा फंड के माध्यम से 6,540 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है : तोमर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 4, 2022/6:23 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्र ने कृषि-बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए अब तक 9,000 से अधिक आवेदनों को स्वीकृति दी है और 6,540 करोड़ रुपये के लिए मंजूरी प्रदान किए हैं।

तोमर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, ‘‘आज की तारीख में, एआईएफ पोर्टल पर 10,627 करोड़ रुपये की राशि के लिए 16,026 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 6,540 करोड़ रुपये के 9,019 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।’’

उसके यह राशि कृषि-बुनियादी ढांचा कोष (एआईएफ) के तहत स्वीकृत की गई है, जिसके अंतर्गत फसल कटाई के बाद के प्रबंधन के लिए लाभप्रद परियोजनाओं में निवेश के लिए ब्याज सहायता और ऋण गारंटी सुविधा जैसे समर्थन के माध्यम से सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के लिए वित्तपोषण सुविधा प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कोष के साथ एआईएफ को 2025-26 तक ऋण के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)