आचार संहिता उल्लंघन के मामले में श्रीनगर से पीडीपी उम्मीदार के खिलाफ मामला दर्ज |

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में श्रीनगर से पीडीपी उम्मीदार के खिलाफ मामला दर्ज

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में श्रीनगर से पीडीपी उम्मीदार के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 06:09 PM IST, Published Date : May 16, 2024/6:09 pm IST

श्रीनगर, 16 मई (भाषा) श्रीनगर लोकसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार वहीद पारा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है। पारा ने बिना अनुमति के पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रोडशो किया था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

श्रीनगर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान हुआ था और यहां करीब 38 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। यह आंकड़ा पिछले तीन दशकों में दूसरा सबसे बड़ा है। इस सीट पर पारा समेत कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पारा के खिलाफ आठ मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पुलवामा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पीडीपी नेता पर 27 अप्रैल को पुलवामा के बेघपोरा, पदगामपोरा, लारकीपोरा, वांकनपोरा, गोरीपोरा, डेंजरपोरा, जंगलनाड, बाटापोरा, धावातू, खांडेयपोरा और पंजगाम इलाकों में संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना रोड शो करने का आरोप है।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)