गुजरात एटीएस ने वड़ोदरा में फैक्टरी पर मारा छापा, 500 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं |

गुजरात एटीएस ने वड़ोदरा में फैक्टरी पर मारा छापा, 500 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं

गुजरात एटीएस ने वड़ोदरा में फैक्टरी पर मारा छापा, 500 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं

:   Modified Date:  November 30, 2022 / 11:52 AM IST, Published Date : November 30, 2022/11:52 am IST

अहमदाबाद, 30 नवंबर (भाषा) गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्माण इकाई पर छापा मारकर लगभग 500 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित एमडी दवा जब्त की है। एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वडोदरा के पास एक छोटे कारखाने एवं गोदाम पर छापेमारी के दौरान एटीएस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया।

अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी वैध रसायनों के निर्माण की आड़ में एमडी दवा तैयार कर रहे थे, जो नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है।

अधिकारी ने बताया कि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान जारी है। हालांकि, उन्होंने ज्यादा विवरण नहीं दिया।

अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि एटीएस ने इस साल अगस्त में वडोदरा शहर के पास एक कारखाने से 200 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग एक हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान था।

भाषा पारुल सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)