गुजरात :अहमदाबाद में बच्चों के अस्पताल वाले वाणिज्यिक परिसर में लगी आग, 70 लोगों को बचाया गया |

गुजरात :अहमदाबाद में बच्चों के अस्पताल वाले वाणिज्यिक परिसर में लगी आग, 70 लोगों को बचाया गया

गुजरात :अहमदाबाद में बच्चों के अस्पताल वाले वाणिज्यिक परिसर में लगी आग, 70 लोगों को बचाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 25, 2022/3:47 pm IST

अहमदाबाद, 25 जून (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत की तीसरी मंजिल पर जहां बच्चों का अस्पताल है शनिवार को आग लग गई। हालांकि, समय रहते तीन नवजात बच्चों सहित 70 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शनिवार को बताया कि परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कॉम्प्लेक्स में दोपहर बाद आग लगने की सूचना मिली। आग के बाद पूरा परिसर घने धुंए से भर गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि सबसे पहले आग इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अकाउंटिंग फर्म के सर्वर कक्ष में लगी।’’

उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत में 60-70 लोग थे जिनमें बच्चों के अस्पताल में मौजूद 13 बच्चे शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि करीब 70 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया जिनमें से तीन नवजात बच्चे जिन्हें नवजात गहन चिकित्सा शाखा (एनआईसीयू) में भर्ती किया गया था और 10 अन्य बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मरीजों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। अधिकारी ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers