पालनपुर (गुजरात), 15 मई (भाषा) गुजरात के बनासकांठा जिले में पालनपुर कस्बे के पास रविवार को एक बस के ट्रक से टकरा जाने से दो बस यात्रियों और उसके चालक की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ जब निजी लग्जरी बस राजस्थान के रामसिन से गुजरात के अहमदाबाद की तरफ जा रही थी।
पालनपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर कनोदर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे ट्रक लगा रहा था, तभी बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में बस में सवार दो यात्रियों और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।
अधिकारी ने कहा कि लगभग 30 बस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें पालनपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
भाषा फाल्गुनी वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर विदेश मंत्रालय चीन भारत पुल तीन
6 hours agoखबर विदेश मंत्रालय चीन भारत पुल दो
6 hours agoखबर विदेश मंत्रालय चीन भारत पुल
6 hours agoहार्दिक ने देशद्रोह मामले में जेल जाने के डर से…
6 hours ago