गुजरात : जेल के दो अधिकारियों को 1.32 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया | Gujarat: Two jail officials arrested for taking bribes worth Rs 1.32 lakh

गुजरात : जेल के दो अधिकारियों को 1.32 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया

गुजरात : जेल के दो अधिकारियों को 1.32 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 26, 2021/11:12 am IST

अहमदाबाद, 26 जनवरी (भाषा) गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने कच्छ जिले की गलपाडर जिला जेल में विचाराधीन कैदियों को परेशान नहीं करने के लिए 1.32 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक जेल अधीक्षक और एक जेलर को गिरफ्तार किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, एक कैदी के रिश्तेदार द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर एसीबी ने सोमवार रात जेल के भीतर प्रभारी जेल अधीक्षक एम एन जडेजा और जेलर एम जे चौहान को गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता के पिता और कुछ अन्य सह आरोपियों को हाल में एक अदालत ने गलपाडर जेल भेज दिया था।

एसीबी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जडेजा और चौहान ने विचाराधीन कैदियों को उच्च सुरक्षा वाले सेल में नहीं रखने और न्यायिक हिरासत में परेशान नहीं करने के लिए 1.32 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)