स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति एमबीबीएस छात्रों के लिए एनईएक्सटी परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेगी |

स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति एमबीबीएस छात्रों के लिए एनईएक्सटी परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेगी

स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति एमबीबीएस छात्रों के लिए एनईएक्सटी परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेगी

:   Modified Date:  October 4, 2023 / 03:15 PM IST, Published Date : October 4, 2023/3:15 pm IST

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2020 बैच के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और मेडिकल कॉलेजों की तैयारियों की जांच करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने 13 जुलाई को 2019 बैच के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए एनईएक्सटी को स्थगित कर दिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘एनईएक्सटी के कार्यान्वयन और तैयारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया की मंजूरी से एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।’’

समिति मौजूदा प्रणाली से एनईएक्सटी के तहत प्रस्तावित बदलावों को समझने के लिए प्रासंगिक नियमों की जांच करेगी।

एक अधिकारी ने आदेश के हवाले से कहा, ‘‘समिति अंतिम वर्ष की परीक्षा, परास्नातक प्रवेश और लाइसेंस प्राप्त करने की परीक्षा के रूप में एनईएक्सटी के कार्यान्वयन की जांच करेगी। साथ ही यह भी जांच करेगी कि क्या इसके कार्यान्वयन को सीमित करने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह समिति (एमबीबीएस के) 2020 बैच के लिए प्रस्तावित प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए राज्यों, विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों की तैयारियों की भी जांच करेगी। समिति तैयारियों के लिए उपाय सुझाने के साथ ही 2020 बैच या उसके बाद के लिए एनईएक्सटी के संचालन के लिए एक खाका प्रदान करेगी।’’

समिति को अपने गठन के दो सप्ताह के भीतर सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

एनएमसी ने जून में जारी अपनी नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) नियमावली, 2023 में कहा था कि परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें एनईएक्सटी चरण-1 और एनईएक्सटी चरण-2 परीक्षाएं एक साल की अवधि में दो बार आयोजित की जाएंगी।

एनएमसी के अनुसार, एनईएक्सटी देश में चिकित्सा की आधुनिक प्रणाली का अभ्यास करने के लिए पंजीकरण कराने के वास्ते मेडिकल स्नातक की पात्रता को प्रमाणित करने का आधार बनेगा।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)