जम्मू में स्वास्थ्य कर्मियों ने की तीन घंटे की हड़ताल, नियमित सेवाएं प्रभावित |

जम्मू में स्वास्थ्य कर्मियों ने की तीन घंटे की हड़ताल, नियमित सेवाएं प्रभावित

जम्मू में स्वास्थ्य कर्मियों ने की तीन घंटे की हड़ताल, नियमित सेवाएं प्रभावित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 24, 2022/7:10 pm IST

जम्मू, 24 मई (भाषा) जम्मू क्षेत्र में अधिकतर सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों ने चार साल से लंबित विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को तीन घंटे की हड़ताल की।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई हड़ताल के चलते बहिरंग रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा के साथ-साथ नियमित सर्जरी सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई, लेकिन आपातकालीन सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

जम्मू-कश्मीर मेडिकल कर्मचारी महासंघ (जम्मू) के अध्यक्ष सुशील सूदन ने हड़ताल के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चार वर्षों में शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों को उठाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा, “हमारी वास्तविक मांगें हैं जिन पर सरकार को गौर करने की आवश्यकता है। पिछली डीपीसी बैठक चार साल पहले हुई थी, जो हर छह महीने में होनी चाहिए।”

भाषा

जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)