हरिद्वार से ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला तक लगा भीषण जाम |

हरिद्वार से ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला तक लगा भीषण जाम

हरिद्वार से ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला तक लगा भीषण जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 15, 2022/8:46 pm IST

ऋषिकेश, 15 अप्रैल (भाषा) तेरह अप्रैल से शुरू हुई लंबी छुट्टी के कारण हरिद्वार से लक्ष्मण झूला तक लगी पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतारों में चींटी की तरह रेंग रहे यातायात को नियंत्रित करने में पुलिस के सारे इंतजाम विफल हो गए हैं।

इस 30 किलोमीटर लंबी सड़क की दोनों लेन में वाहनों की तीन-तीन कतारें लगी हैं और लोगों के पैदल चलने तक की जगह तक नहीं बची है।

सत्रह अप्रैल तक लंबी छुट्टी के मददेनजर पुलिस को बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना थी और इसके लिए उसने यातायात को व्य​वस्थित करने के इंतजाम भी किए थे लेकिन पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ से सारी योजनाएं ध्वस्त हो गईं।

इस संबंध में उत्तराखंड के यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने कहा कि इस क्षेत्र में व्यवस्था के लिए तीन-तीन पुलिस उपाधीक्षक तैनात हैं लेकिन लाखों पर्यटकों की भीड़ के रेले ने काम मुश्किल कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सड़कों की मौजूदा वहन क्षमता से कई गुना अधिक यातायात आ गया है। हर जगह पुलिस बल तैनात है। यातायात रुका नहीं है लेकिन वाहनों का दवाब ज्यादा होने से धीमे चल रहा है।’’

कन्नौज से आए पर्यटक राजेन्द्र वर्मा ने अपना कटु अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका परिवार गाड़ी में है जो धीरे-धीरे सरक रही है, हालांकि वह गाड़ी से निकलकर पैदल आगे निकल आए।

उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट व जयराम आश्रम चौक पर तो पैदल चलना मुश्किल हो रहा है और उन्हें चिंता है कि इतनी जबरदस्त भीड़ के कारण उनको होटल या धर्मशाला में जगह नहीं मिली तो उनका परिवार रात कहाँ गुजारेगा।

फिलहाल यातायात की समस्या से निजात मिलने की संभावना अभी दूर तक नजर नहीं आ रही है तथा अगले माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के समय इस समस्या के और गहराने के आसार हैं।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)