भारी मतदान कश्मीर को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनाने की इच्छा दर्शाता है: जितेंद्र सिंह |

भारी मतदान कश्मीर को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनाने की इच्छा दर्शाता है: जितेंद्र सिंह

भारी मतदान कश्मीर को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनाने की इच्छा दर्शाता है: जितेंद्र सिंह

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : May 24, 2024/8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की कुल पांच लोकसभा सीट में से चार पर भारी मतदान कश्मीर को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनाने की लोगों की इच्छा को दर्शाता है।

सिंह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसे कश्मीर केंद्रित क्षेत्रीय राजनीतिक दल भले ही चुनाव प्रचार में अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाते रहते हैं, लेकिन कश्मीर घाटी में आम जनता इस मुद्दे के प्रति उदासीन है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘भारी मतदान कश्मीर को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनाने की लोगों की इच्छा को दर्शाता है, न कि अनुच्छेद 370 या कश्मीर के लिए तथाकथित विशेष दर्जे की लालसा रखने वाले राजनीतिक दलों के स्वार्थी नारों और बयानबाजी से बंधे रहने की।’

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के लोग जारी चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने और भारत की विकास यात्रा के हिस्से के रूप में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं। मंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी में चुनाव वास्तव में लोकतंत्र के उत्सव का जश्न है। सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ रहे हैं और वहां से मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं। इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए शनिवार को मतदान होगा।

सिंह ने कहा, ‘इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिन्होंने इस मिथक को सफलतापूर्वक तोड़ दिया है और दुनिया को यह साबित कर दिया है कि जम्मू कश्मीर, खासकर कश्मीर घाटी के लोग लोकतांत्रिक आकांक्षाओं के प्रति उतने ही समर्पित हैं, जितने कहीं और के। बारामूला लोकसभा क्षेत्र में मतदान लगभग 59 प्रतिशत रहा, अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत और अधिक रहने की उम्मीद है।’

सिंह ने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार द्वारा बनाई गई अनुकूलता है कि आज विपक्षी नेता भी घाटी में बड़ी सार्वजनिक रैलियां करने का आनंद ले रहे हैं।’

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)