शिवपुरी में चल रही अवैध बीच कैंपिंग गतिविधियां |

शिवपुरी में चल रही अवैध बीच कैंपिंग गतिविधियां

शिवपुरी में चल रही अवैध बीच कैंपिंग गतिविधियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 23, 2022/9:24 pm IST

ऋषिकेश, 23 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के रोक के आदेश को धता बताते हुए शिवपुरी में गंगा नदी के दोनों तरफ 100 मीटर के दायरे में बीच कैंपिंग गतिविधियां अवैध रूप से धड़ल्ले से चल रही हैं।

इस संबंध में नरेंद्रनगर के जिला प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान ने टिहरी की जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव को एक पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। उन्होंने अवगत कराया कि कैसे प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन करते हुए शिवपुरी में बीच कैंपिंग गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

धीमान ने जिलाधिकारी ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। अधिकारी ने बताया कि शिवपुरी संरक्षित वन और सिविल क्षेत्रों में चिह्नित किए गए उन 25 स्थानों की सूची में शामिल नहीं है जहां बीच कैंपिंग गतिविधियों की अनुमति है। गंगा नदी के किनारे 100 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित संरक्षित वन क्षेत्र में 13 स्थानों और सिविल क्षेत्र में 12 स्थानों पर ही बीच कैंपिंग गतिविधियों की अनुमति दी गयी है । संपर्क किए जाने पर श्रीवास्तव ने कहा कि शिवपुरी क्षेत्र में बीच कैंपिंग गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति

दीप्ति संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers