भारत के परमाणु मिसाइल परीक्षण से घबराया पाकिस्तान, 3500 किमी तक अचूक मारक क्षमता.. देखिए

भारत के परमाणु मिसाइल परीक्षण से घबराया पाकिस्तान, 3500 किमी तक अचूक मारक क्षमता.. देखिए

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 09:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली। भारत एक और परमाणु मिसाइल परीक्षण करने वाला है। मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किमी होने पाकिस्तान बेचैन है। शुक्रवार 8 नवंबर को आंध्र प्रदेश के तट से पनडुब्बी के जरिए के-4 परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा। पनडुब्बियों के जरिए ये मिसाइल लॉन्च किया जाएगा। खास तौर पर तटीय इलाकों अपनी मारक क्षमता को और मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।

पढ़ें- बड़ी खबर: आज रद्द है 300 से ज्यादा ट्रेनें, सफर करने से पहले यहां देखेें सूची

के-4 दो परमाणु पनडुब्बी मिसाइलों में से है, जिसे भारत द्वारा विकसित किया जा रहा है। एक अन्य मिसाइल B0-5 है, जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर से भी अधिक है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डीआरडीओ पूरी रेंज पर मिसाइल का परीक्षण करेगा या कम दूरी पर। हालांकि, भारत द्वारा नियोजित टेस्ट-फायरिंग के लिए लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण के लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) और समुद्र को लेकर चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है।

पढ़ें- भगवा धारण कर अयोध्या आ सकते हैं आतंकवादी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से…

देश में बनी पहली न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन आईएनएस अरिहंत को अगस्त 2016 में नेवी के बेड़े में शामिल किया गया था। न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन वाला भारत विश्व का छठा देश है। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन के पास ही ऐसी सबमरीन हैं।

पढ़ें- रातों-रात अयोध्या पहुंचे लाखों भक्त, उमड़ी महिला, बच्चे- बुजुर्गों …

यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को निशाना बना सकती है। यह देश की दूसरी अंडरवॉटर मिसाइल है। इससे पहले 700 किलोमीटर मारक-क्षमता वाली बीओ-5 मिसाइल बनाई गई थी।

पढ़ें- 10-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुआ प्रैक्टिकल परी…

गांव में हाथियों की मौजूदगी से दहशत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jhFt75pYu0U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>