INDIA Live News & Updates 22nd May 2024
LIVE NOW

INDIA Live News & Updates 22nd May 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामकृष्ण मिशन की संपत्तियों की तोड़फोड़ पर की कड़ी निंदा , कहा – ‘ममता बनर्जी की इस टिप्पणी…’

INDIA Live News & Updates 22nd May 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामकृष्ण मिशन की संपत्तियों की तोड़फोड़ पर की कड़ी निंदा

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : May 22, 2024/8:17 am IST

INDIA Live News & Updates 22nd May 2024: दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामकृष्ण मिशन की संपत्तियों की तोड़फोड़ पर कहा, “ममता बनर्जी की इस टिप्पणी की मैं घोर निंदा करता हूं। भारत सेवाश्रम संघ वह संस्था है जिसके कारण आज पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है… भारत सेवाश्रम संघ, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन इस प्रकार की संस्थाओं को बदनाम कर वे मुसलमान मतदाताओं को खुश करना चाहती है… ममता बनर्जी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इन संस्थाओं की प्रतिष्ठा को आहत करने की कोशिश कर रही हैं, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं… मैं बंगाल की जनता को अपील करता हूं कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ममता बनर्जी अगर इस प्रकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं पर आरोप लगाती है तो जनता को भी इसपर गंभीर से सोचना चाहिए।”

पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में होने वाली रैली को लेकर कहा, “कल प्रधानमंत्री मोदी पटियाला आ रहे हैं, लोगों में बहुत उत्साह है। हमारी पूरी तैयारी है। पंजाब में बहुत ही ऐतिहासिक रैली होने वाली है।”

 

 

INDIA Live News & Updates 22nd May 2024:  कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मैं मंडी लोकसभा क्षेत्र में हूं और यहां एकतरफा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है…मुझे पूरा विश्वास है कि विक्रमादित्य सिंह भारी बहुमत से जीतेंगे और हिमाचल में चारों सीटों पर हमारे उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है…देश में भी बदलाव का माहौल है…”

 

SarkarOnIBC24: बंगाल कांग्रेस में बगावत! राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के फोटो के नीचे लिखा TMC का ऐजेंडा

INDIA Live News & Updates 22nd May 2024: हालांकि इससे पहले छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। (When will monsoon enter Chhattisgarh?) मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक द्रोणीका उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तरी बिहार तक स्थित है। इसी तरह दूसरी द्रोणीका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है।

chhattisgarh weather news,chhattisgarh weather report today,chhattisgarh news,chhattisgarh weather update,chhattisgarh weather,chhattisgarh today weather news,chhattisgarh weather today,chhattisgarh weather report,chhattisgarh weather latest news,cg weather report today,chhattisgarh weather news today,weather report chhattisgarh,cg weather news,chhattisgarh,cg weather update,weather report today,weather news chhattisgarh,weather today, छत्तीसगढ़ मौसम समाचार, छत्तीसगढ़ मौसम रिपोर्ट आज, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट, छत्तीसगढ़ मौसम, छत्तीसगढ़ आज मौसम समाचार, छत्तीसगढ़ मौसम आज, छत्तीसगढ़ मौसम रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ मौसम नवीनतम समाचार, सीजी मौसम रिपोर्ट आज, छत्तीसगढ़ मौसम समाचार आज, मौसम रिपोर्ट छत्तीसगढ़ , सीजी मौसम समाचार, छत्तीसगढ़, सीजी मौसम अपडेट, आज मौसम रिपोर्ट, मौसम समाचार छत्तीसगढ़, आज मौसम,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp