भारत और थाइलैंड ने संबंधों के विस्तार पर बातचीत की |

भारत और थाइलैंड ने संबंधों के विस्तार पर बातचीत की

भारत और थाइलैंड ने संबंधों के विस्तार पर बातचीत की

:   Modified Date:  February 28, 2024 / 12:48 AM IST, Published Date : February 28, 2024/12:48 am IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, संस्कृति तथा लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्रों में भारत-थाइलैंड सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और थाइलैंड के उनके समकक्ष पारनप्री बहिद्ध-नुकारा के बीच बातचीत हुई।

बहिद्ध-नुकारा थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री भी हैं। वह 25 से 28 फरवरी तक भारत की यात्रा पर हैं।

जयशंकर और बहिद्ध-नुकारा के बीच बातचीत भारत-थाइलैंड के संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक में हुई।

भाषा वैभव गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)