पर्दे के पीछे की राजनीति करना संघ का स्वभाव: डोटासरा |

पर्दे के पीछे की राजनीति करना संघ का स्वभाव: डोटासरा

पर्दे के पीछे की राजनीति करना संघ का स्वभाव: डोटासरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 25, 2021/7:55 pm IST

जयपुर, 25 अगस्त (भाषा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सीधा हमला करते हुए कहा कि पर्दे के पीछे की राजनीति करना और मौका मिलने पर भ्रष्टाचार में शामिल होना संघ का स्वभाव है ।

डोटासरा ने आरोप लगाया, ‘संघ की पाठशाला में ऐसी ओछी बातें ही सिखाई जाती है।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ संघ नेता निंबाराम अब भी डर के मारे छिपे हुए हैं. दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग पर्दे के पीछे से शासन चलाते हैं और मौका मिलते ही भ्रष्टाचार करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें (निंबाराम) को जांच का सामना करना चाहिए और बताना चाहिए कि वह दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कभी दिल्ली तो कभी लखनऊ में छिप जाते है लेकिन छिपने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस में मामला है तो उन्हें आकर जांच में अपनी बात रखनी होगी।

उल्लेखनीय है कि संघ पदाधिकारी निम्बाराम का नाम उन लोगो में शामिल है जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

उन्होंने भाजपा द्वारा पंचायती चुनाव को लेकर जारी ब्लेक पेपर पर कहा कि ‘‘भाजपा ने ढाई साल में ट्वीटर चलाना, इस तरीके के फर्जी और झूठे कागज जारी करना, आपस की लडाई लड़ना, अपने नेताओं को कमजोर करना, मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री का खेल खेलने के अलावा कुछ नहीं किया है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप देखिये ढाई साल बाद केन्द्र में राजस्थान से तीन-तीन मंत्री हैं लेकिन उन्होंने एक रूपये का काम कर नहीं पाये । अब केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अगुवाई में वो फिर आर्शीवाद लेने आ रहे हैं, किस मुंह से आ रहे है मेरे को समझ में नहीं आ रहा ।’’

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers