जयशंकर ने फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की | Jaishankar held discussions with Foreign Minister of Finland and Estonia

जयशंकर ने फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की

जयशंकर ने फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 21, 2021/1:36 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों तथा महत्वपूर्ण वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।

बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ एस्टोनिया की विदेश मंत्री इवा मारिया लिमेट्स से डिजिटल माध्यम से बैठक की । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में अफगानिस्तान सहित वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की । भारत-ईयू संबंधों में एस्टोनिया का योगदान सराहनीय है। ’’

उन्होंने कहा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनायेंगे और तालिन में दूतावास खोलेंगे ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो के साथ अच्छी चर्चा हुई । पोर्तो शिखर बैठक के बाद भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की ।

उन्होंने कहा , ‘‘ महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया । ’’

भाषा दीपक

दीपक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers