जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली से मुलाकात की |

जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली से मुलाकात की

जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली से मुलाकात की

:   Modified Date:  February 6, 2023 / 11:07 PM IST, Published Date : February 6, 2023/11:07 pm IST

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कनाडा की अपनी समकक्ष मेलानी जोली के साथ व्यापार और निवेश समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

जोली ने आज सुबह भारत की दो दिवसीय यात्रा शुरू की।

जयशंकर ने वार्ता से पहले ट्वीट किया, ‘‘कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली का आज हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। रचनात्मक चर्चा के लिए उत्साहित हूं।’’

यहां एक थिंक-टैंक में दिए संबोधन में जोली ने कहा कि भारत की बढ़ती रणनीतिक, आर्थिक और जनसांख्यिकी महत्ता उसे हिंद-प्रशांत में कनाडा के लिए एक अहम साझेदार बनाती है।

जोली ने भारत में चल रही कनाडा की कई कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की।

बैठक में दोनों देश के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अलावा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंता की पृष्ठभूमि में इस क्षेत्र में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने की भी उम्मीद है।

कनाडा ने नवंबर में हिंद-प्रशांत के लिए एक व्यापक रणनीति बनाई थी, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना था।

कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति में भारत को इस क्षेत्र में एक प्रमुख देश के रूप में सूचीबद्ध किया गया और कहा गया कि कनाडा, नयी दिल्ली के साथ आर्थिक संबंध बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

भाषा

गोला अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers