रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद |

रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

:   Modified Date:  January 31, 2023 / 01:34 PM IST, Published Date : January 31, 2023/1:34 pm IST

जम्मू, 31 जनवरी (भाषा) रामबन जिले में भूस्खलन के कारण दूसरे दिन मंगलवार को भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद रहा।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में चंदरकोट तथा बनिहाल के बीच मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सोमवार को यातायात बाधित हो गया।

अधिकारियों ने दिशानिर्देश जारी कर लोगों से राजमार्ग पर यात्रा नहीं करने को कहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, राजमार्ग बाधित होने से उस पर कई जगह 600 से अधिक वाहन फंस गए। सड़क पर से मलबा हटाने की कार्रवाई जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के सोपियां जिले को जम्मू के पूंछ जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड भी भारी बर्फबारी के कारण बाधित है।

अधिकारियों ने बताया कि सड़क से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है।

भाषा साजन निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)