हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी के छापे को लेकर चार पत्रकरों से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी झारखंड पुलिस |

हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी के छापे को लेकर चार पत्रकरों से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी झारखंड पुलिस

हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी के छापे को लेकर चार पत्रकरों से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी झारखंड पुलिस

:   Modified Date:  March 6, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : March 6, 2024/7:00 pm IST

रांची, छह मार्च (भाषा) झारखंड पुलिस की एक टीम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रांची में एससी/एसटी थाने में प्रवर्तन निदेशालय के कर्मियों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के संबंध में समाचार चैनल के चार पत्रकारों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाएगी।

पत्रकारों को पूछताछ के लिए पहले रांची बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने यहां आने में असमर्थता जताई थी।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने कहा, ‘हमने उन्हें बुलाया था, लेकिन असमर्थता का हवाला देते हुए वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए, हमने अपनी जांच के तहत एक टीम दिल्ली भेजने का फैसला किया है। टीम जल्द ही जाएगी।’

जांच दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान समाचार कवरेज से संबंधित है।

सोरेन ने जनवरी में अपने दिल्ली आवास पर एजेंसी द्वारा की गई छापेमारी के संबंध में रांची के एससी/एसटी पुलिस स्टेशन में ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने चार चैनलों के पत्रकारों को समन भेजा गया था।

पुलिस विशेष रूप से उन प्रारंभिक समाचारों के स्रोत का पता लगाना चाहती है, जिनमें दावा किया गया था कि 29 जनवरी को सोरेन के दिल्ली आवास से ईडी टीम ने एक बीएमडब्ल्यू कार और 36 लाख रुपये जब्त किए थे।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)