ज्योति बैंदा और राजेंद्र कुमार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के नये सदस्यों के रूप में शपथ दिलायी गयी |

ज्योति बैंदा और राजेंद्र कुमार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के नये सदस्यों के रूप में शपथ दिलायी गयी

ज्योति बैंदा और राजेंद्र कुमार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के नये सदस्यों के रूप में शपथ दिलायी गयी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 23, 2022/6:38 pm IST

चंडीगढ़, 23 सितंबर (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को ज्योति बैंदा और राजेंद्र कुमार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के नये सदस्यों के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

ज्योति बैंदा 2004 से 2016 तक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं और वह 2016 से अब तक हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं।

राजेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में 28 सालों का अनुभव है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में काम किया तथा 2022 में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए।

इन दोनों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाख खट्टर, कृषि मंत्री जे पी दलाल, शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता और मुख्य सचिव संजीव कौशल मौजूद थे।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers