केरल सरकार ने विशेष आरक्षित क्षेत्रों में आईटी पार्क में शराब की बिक्री को मंजूरी दी |

केरल सरकार ने विशेष आरक्षित क्षेत्रों में आईटी पार्क में शराब की बिक्री को मंजूरी दी

केरल सरकार ने विशेष आरक्षित क्षेत्रों में आईटी पार्क में शराब की बिक्री को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 30, 2022/5:30 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत एलडीएफ सरकार ने बुधवार को आईटी पार्क में शराब की दुकानें खोलने को यह कहते हुए मंजूरी दी कि राज्य को निवेश अनुकूल बनाने के वास्ते इस प्रकार के प्रतिष्ठानों की जरूरत है।

यह निर्णय मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया,जो राज्य की नयी आबकारी नीति का हिस्सा है।

अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लेते वक्त आईटी कंपनियों की भी राय जानी थी।

राज्य आबकारी विभाग ने यहां एक बयान में कहा,‘‘ आईटी पार्क में ऐसी शिकायतें हैं कि उनके कर्मचारियों और अतिथियों के लिए कामकाजी घंटों के बाद मनोरंजन का कोई साधन नहीं है। आईटी पार्क में विशेष रूप से आरक्षित क्षेत्रों में सख्त शर्तों के साथ शराब की आपूर्ति के लिए विशेष लाइसेंस जारी किए जाएंगे। राज्य को निवेश अनुकूल बनाने के लिए ऐसे लाइसेंस जारी करने की आवश्यकता है।’’

मुख्यमंत्री ने पिछले साल नवंबर में विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि राज्य में आईटी पार्कों में अपनी इकाइयां स्थापित करने की इच्छुक कई प्रौद्योगिकी कंपनियों ने वहां पब जैसी सुविधाओं की कमी की ओर इशारा किया है।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)