Khalistani flags found at the gate of Himachal Pradesh's assembly building

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा भवन के गेट पर लगे मिले खालिस्तानी झंडे, सीएम ने दिए जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा भवन के गेट पर लगे मिले खालिस्तानी झंडेः Khalistani flags found at the gate of Himachal Pradesh's assembly building

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 8, 2022/1:14 pm IST

धर्मशाला : Khalistani flags found at the gate  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लटकाए जाने और इसकी दीवारों पर कुछ आपत्तिजनक नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। विधानसभा परिसर के मुख्य गेट नंबर एक की बाहरी तरफ ये झंडे लटके मिले जिन्हें अब प्रशासन ने हटा दिया है।

Read more :  नीतीश-प्रधान मुलाकात का पीके की पदयात्रा से कनेक्शन… जानिए सियासत के पीछे की सियासत 

सीएम ने दिए जांच के आदेश

Khalistani flags found at the gate  इस मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि “मैं घटना की निंदा करता हूं। मैं राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम जल्द ही अन्य राज्यों के साथ अपनी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।” मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों को पकड़ने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मैंने जांच के आदेश दिए हैं। एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और हम दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

Read more :  आईपीएल से बाहर रहने पर क्रिस गेल का बड़ा बयान, बोले- मुझे वह सम्मान नहीं मिला जिसका हकदार था 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक कुशल शर्मा ने कहा, ‘‘यह घटना संभवत: देर रात या आज सुबह-सुबह हुई होगी। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तानी झंडे हटा दिए हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं और इस संबंध में मामला दर्ज करने जा रहे हैं।’ धर्मशाला की उपजिलाधिकारी शिल्पी ब्रेकता ने कहा, ‘हमें आज सुबह करीब साढ़े सात बजे यह सूचना मिली। हमने झंडे हटा दिए हैं और दीवारों को फिर से रंगा गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने जा रहे हैं। यह हमारे लिए बेहद सतर्क होने का समय है।’ृ

Read more : पूर्व CM रमन सिंह बोले- PM मोदी BJP का बड़ा चेहरा, लेकिन कभी चेहरा रखकर चुनाव नहीं लड़ती बीजेपी 

कांग्रेस ने सुरक्षा एजेंसियों पर खड़े किए सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘धर्मशाला विधानसभा के प्रवेश द्वार पर खालिस्तान के झंडे व दीवारों पर नारे लिखे जाना जहां दुर्भाग्यपूर्ण है, वहीं उस जगह पर सीसीटीवी का काम न करना और न ही सुरक्षाकर्मियों का होना प्रशाशन तथा सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवालिया निशान उठाता है। हाल ही में पंजाब और हिमाचल में इस तरह का वातावरण बनाने की जो कोशिश की गई है वह चिंता का विषय है। देश की अखंडता के लिए हम हिमाचलवासी अपनी जान तक दे देंगे पर ऐसी ताकतों को पनपने नहीं देंगे। जय हिंद।’’

 
Flowers