कोलकाता मेट्रो ने नये स्टेशन पर यात्रियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की |

कोलकाता मेट्रो ने नये स्टेशन पर यात्रियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की

कोलकाता मेट्रो ने नये स्टेशन पर यात्रियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 09:43 PM IST, Published Date : March 28, 2024/9:43 pm IST

कोलकाता, 28 मार्च (भाषा) कोलकाता मेट्रो रेलवे ने हाल ही में उद्घाटन वाले स्टेशनों पर गुटखे और पान के दाग व परिसर में प्लास्टिक कचरा फैलाए जाने की खबरों के बीच यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।

पानी के भीतर चलने वाली देश की पहली मेट्रो ट्रेन का इस माह के शुरू में संचालन प्रारंभ हुआ था। हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो खंड पर यह मेट्रो पानी के नीचे परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से गुजरती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छह मार्च को इसका उद्घाटन करने के बाद आठ मार्च से इस खंड पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ।

एक आधिकारिक बयान में, मेट्रो रेलवे सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने यात्रियों से पुरानी उत्तर-दक्षिण लाइन पर स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। यह देश की पहली मेट्रो सेवा है।

यह हमारे संज्ञान में आया है कि नए गलियारे में यात्रा करने वाले यात्रियों का एक वर्ग, नए, खूबसूरती से सजाए गए मेट्रो स्टेशनों को गुटखे के दाग, पाउच, प्लास्टिक थैली फेंककर गंदा बना रहा है। इससे इस गलियारे के अंदर का माहौल अस्वास्थ्यकर बन रहा है।

मेट्रो रेलवे ने नए गलियारों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए यात्रियों से सहयोग का आग्रह किया है।

भाषा पवनेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)