लोकसभा चुनाव: गुजरात में ड्यूटी पर तैनात महिला मतदान अधिकारी की मौत |

लोकसभा चुनाव: गुजरात में ड्यूटी पर तैनात महिला मतदान अधिकारी की मौत

लोकसभा चुनाव: गुजरात में ड्यूटी पर तैनात महिला मतदान अधिकारी की मौत

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 07:36 PM IST, Published Date : May 7, 2024/7:36 pm IST

अमरेली, सात मई (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले में एक मतदान केंद्र पर तैनात 45 वर्षीय महिला मतदान अधिकारी ने मंगलवार को ड्यूटी के दौरान बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमरेली के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजय दहिया ने कहा कि एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका कौशिका बाबरिया को जाफराबाद शहर के एक स्कूल में तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार मौत का संभावित कारण दिल का दौरा था।

दहिया ने कहा, ‘अधिकारी जाफराबाद शहर में एक मतदान केंद्र पर तैनात थी। दोपहर में उसने बेचैनी की शिकायत की जिस पर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेज दिया गया।’

उन्होंने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी मृत्यु का संभावित कारण दिल का दौरा था।’

गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान हुआ।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)