वेब सीरिज से प्रेरित होकर अपहरण गिरोह बनाने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके साथी गिरफ्तार |

वेब सीरिज से प्रेरित होकर अपहरण गिरोह बनाने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके साथी गिरफ्तार

वेब सीरिज से प्रेरित होकर अपहरण गिरोह बनाने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके साथी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : February 15, 2022/10:32 pm IST

हैदराबाद, 15 फरवरी (भाषा) एक वेब सीरीज से प्रेरित होकर हैदराबाद में महिला समेत कुछ लोगों की भर्तियां कर कथित तौर पर फिरौती वसूली के लिए अपहरण करने वाले युवक (27) और तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

छह फरवरी को एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके छोटे बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसे रिहा करने के लिए पैसे की मांग की गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शहर की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और इस दौरान मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी एक ड्राइवर है। पुलिस ने उसके तौर-तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक ‘स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म’ की एक वेब सीरीज से प्रेरित हुआ, जिसमें मुख्य चरित्र यानी प्रोफेसर कई अपराधियों को काम पर रखता है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इसकी देखादेखी उसने एक योजना बनाई और महिलाओं सहित कुछ लोगों को अपहरण कर फिरौती वसूली के काम पर रखा।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers