PM Modi filed his nomination, contesting elections from Kashi for third time
LIVE NOW

INDIA Live News & Updates 14 May 2024: ‘मैं चोरों को चैन की नींद से सोने नहीं दूंगा, उनके खज़ाने भी खाली कर दूंगा’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

INDIA Live News & Updates 14 May 2024: Prime Minister Narendra Modi's address from Jharkhand Koderma

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : May 14, 2024/6:46 am IST

INDIA Live News & Updates 14 May 2024: कोडरमा, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा और उनके खज़ाने भी खाली कर दूंगा… झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है… जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिए झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं। झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है…”

 

INDIA Live News & Updates 14 May 2024: भुवनेश्वर: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “हम किसानों, पिछड़े वर्ग, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और BJD में कोई अंतर नहीं है, ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ओडिशा में असली लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा व BJD है। पिछले 10 साल से उन्होंने (BJD) मोदी सरकार की हर नीति का समर्थन किया है… दिल्ली में, वे (BJD) भाजपा को समर्थन देते हैं और यहां वे मित्रात्मक लड़ाई में लगे हुए हैं..”


वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव से अनुमति लेकर अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में उतरे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंचें और यहां एक घंटे तक घाट में पूजन करने के बाद पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। फिर काल भैरव मंदिर के दर्शन किया। यहां से पीएम मोदी सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचें और नामांकन दाखिल किया।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार 14 मई को वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। वाराणसी सीट पर सातवें यानी आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। सातवें चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का अंतिन दिन भी है। (Aaj Narendra Modi Bharenege Namanakan) इस सीट पर दावेदारी के लिए विपक्षी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय और बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी इसी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए। वीवीआईपी वाराणसी सीट पर यूपी काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। अंतिम दिन इस सीट पर मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला के भी नामांकन करने की चर्चाएं हैं।

सूर्य गोचर से 1 महीने तक ऐश करेंगे इन चार राशि के जातक, आर्थिक स्थिति में आएगा उछाल

नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में होंगे। इससे पहले साल 2014 और 2019 में इसी सीट से वह सांसद चुने गए थे। (Aaj Narendra Modi Bharenege Namanakan) अगर इस बार वाराणसी सीट से पीएम मोदी जीत हासिल करते हैं, तो उनकी यह हैट्रिक होगी। बताया जा रहा हैं कि इस नामांकन रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा रोड शो भी करेंगे। इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers