बडगाम के व्यक्ति पर शाह का 'फर्जी' वीडियो साझा करने पर मामला दर्ज |

बडगाम के व्यक्ति पर शाह का ‘फर्जी’ वीडियो साझा करने पर मामला दर्ज

बडगाम के व्यक्ति पर शाह का 'फर्जी' वीडियो साझा करने पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 06:13 PM IST, Published Date : May 1, 2024/6:13 pm IST

श्रीनगर, एक मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के मगाम में पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित का फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अल्ताफ ठाकुर की शिकायत के बाद बडगाम के मगाम पुलिस थाने में मोहम्मद इलियास हुसैन मीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार ठाकुर ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि इलियास मीर मगामी के नाम से एक शरारती व्यक्ति ने श्री अमित शाह का एक डब किया हुआ और फर्जी वीडियो साझा किया है जिसमें कहा गया है कि केंद्र जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लोगों का आरक्षण खत्म करने जा रहा है जो कि पूर्णतया निराधार एवं तथ्यों से परे है।’

उन्होंने कहा,’मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उस व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें और गलत जानकारी फैलाने के लिए उसे गिरफ्तार करें क्योंकि इस कृत्य से जम्मू-कश्मीर के एससी और एसटी समुदाय में नाराजगी और विरोध भड़कने की आशंका है।’

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)