मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने राजकोट में रोडशो का नेतृत्व किया |

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने राजकोट में रोडशो का नेतृत्व किया

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने राजकोट में रोडशो का नेतृत्व किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 18, 2022/9:43 pm IST

अहमदाबाद, 18 अप्रैल (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने सोमवार को गुजरात के राजकोट शहर में एक रोडशो का नेतृत्व किया।

राजकोट जिला प्रशासन ने जगन्नाथ का भव्य स्वागत करने के लिए दो किलोमीटर लंबे रोड शो का आयोजन किया था। वह शाम को राजकोट हवाई अड्डा पर उतरे।

वह मंगलवार को जामनगर में ‘डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन’ के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस केंद्र का शिलान्यास करेंगे।

राजकोट हवाई अड्डे से राजीव गांधी सर्किल तक रोडशो के दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया। जगन्नाथ कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत दौरे पर हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशासन ने रोडशो के रास्ते में 25 स्टेज की स्थापना की थी जहां कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किए। इनमें प्राचीन गरबा, तलवार रास, नासिक ढोल और कथक आदि शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जगन्नाथ के स्वागत के लिए आयोजित रोड शो में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ कॉलेजों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)