मेघालय के उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने सामाजिक कार्यकर्ता को वार्ताकार नियुक्त किया |

मेघालय के उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने सामाजिक कार्यकर्ता को वार्ताकार नियुक्त किया

मेघालय के उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने सामाजिक कार्यकर्ता को वार्ताकार नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : March 27, 2022/10:04 pm IST

शिलांग, 27 मार्च (भाषा) उग्रवादी संगठन हिनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने रविवार को कहा कि उसने सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सदन के ब्लाह को अपना वार्ताकार नियुक्त किया है।

ब्लाह हिनीवट्रेप नेशनल यूथ फेडरेशन (एचएलवाईएफ) के अध्यक्ष हैं। एचएनएलसी के महासचिव सैंकुपर नोंगट्रॉ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने सदन के ब्लाह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जो शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकारों बाह पीटर एस दखर (भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी) और ए के मिश्रा (भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी) के साथ संवाद करेंगे।’’

यह संगठन तीन दशकों से राज्य में हिंसा में शामिल रहा है। एचएनएलसी नेता ने कहा कि संगठन को उम्मीद है कि ब्लाह और सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार शांति और स्थिरता लाने के लिए काम करेंगे।

भाषा आशीष नरेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers