वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान से संबंधित वाहन दुर्घटनाग्रस्त, नाबालिग की मौत |

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान से संबंधित वाहन दुर्घटनाग्रस्त, नाबालिग की मौत

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान से संबंधित वाहन दुर्घटनाग्रस्त, नाबालिग की मौत

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 05:57 PM IST, Published Date : April 19, 2024/5:57 pm IST

राजम, 19 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के राजम में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के विधानसभा उम्मीदवार का एक प्रचार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे नौ वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे हुई जब बिस्कुट खरीदने आए नाबालिग लड़के को राजम (आरक्षित) विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार टी राजेश के वाहन ने टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गाड़ी में प्रत्याशी मौजूद नहीं थे और प्रचार के बाद जब चालक गाड़ी के टायर में हवा भराने के लिए ले गया तभी यह हादसा हुआ। लड़का अचानक दौड़ता हुआ वाहन के करीब आ गया…।’’

पुलिस ने वाहन के चालक एम सुधीर (21) को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया और पोस्टमॉर्टम पूरा करने के बाद लड़के का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)