मिजोरम: एमएनएफ-कांग्रेस गठबंधन को मारा परिषद में शासी निकाय के गठन की अनुमति |

मिजोरम: एमएनएफ-कांग्रेस गठबंधन को मारा परिषद में शासी निकाय के गठन की अनुमति

मिजोरम: एमएनएफ-कांग्रेस गठबंधन को मारा परिषद में शासी निकाय के गठन की अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 24, 2022/7:09 pm IST

आइजोल, 24 मई (भाषा) मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने मिजो नेशनल फ्रंट-कांग्रेस गठबंधन को मारा स्वायत्त जिला परिषद (एमएडीसी) में शासी निकाय गठित करने की मंजूरी दे दी। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एमएनएफ के नेता एचसी लालमलसावमा जसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्यपाल ने सोमवार को एमएनएफ और कांग्रेस के संयुक्त दल को एमएडीसी में अगला शासी निकाय बनाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। लालमलसावमा को शासी निकाय का उप मुख्य कार्यकारी सदस्य बनाए जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कांग्रेस नेता एच. मालवीना को भी दो सप्ताह के भीतर विश्वास प्रस्ताव द्वारा बहुमत साबित करने के लिए कहा। मालवीना बुधवार को मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)