मोदी हताश, घबराए हुए हैं: सोनिया, राहुल के बारे में मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार |

मोदी हताश, घबराए हुए हैं: सोनिया, राहुल के बारे में मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार

मोदी हताश, घबराए हुए हैं: सोनिया, राहुल के बारे में मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 10:33 PM IST, Published Date : May 3, 2024/10:33 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह हताश और घबराए हुए हैं तथा मौजूदा चुनाव में हार का पूर्वानुमान लगा चुके हैं।

मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस की एक नेता ने लोकसभा छोड़कर राज्यसभा के माध्यम से संसद में प्रवेश किया है।

मोदी ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट ‘अब तक की सबसे कम’ होंगी, क्योंकि सबसे पुरानी पार्टी चुनाव में ‘अर्धशतक’ का आंकड़ा भी पार करने के लिए संघर्ष करेगी।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले का भी मजाक उड़ाया और कहा कि कांग्रेस नेता ने केरल के वायनाड में ‘हार का एहसास’ होने के बाद ऐसा किया है।

राहुल वायनाड से मौजूदा सांसद हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हताश और घबराए हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी पर हमला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह भूल गए हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विजयाराजे सिंधिया, जसवंत सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली सभी राज्यसभा के सदस्य रहे थे।’’

रमेश ने पूछा, ‘‘अभी हाल के दिनों में उनकी अपनी पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं और निश्चित रूप से स्वयंभू चाणक्य (अमित शाह) भी राज्यसभा में संसद सदस्य थे। उनके (मोदी के) पास उन लोगों के बारे में कहने के लिए क्या है?’’

मोदी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘‘ओपिनियन पोल या एग्जिट पोल की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि मैंने संसद में उनकी (कांग्रेस) हार के बारे में बहुत पहले ही बात की थी। जब उनकी वरिष्ठ नेता ने अपनी लोकसभा सीट छोड़ दी और राजस्थान से राज्यसभा के जरिये संसद में प्रवेश किया। यह स्पष्ट है कि उन्हें (सोनिया को) हार का एहसास हो गया है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के ‘शहजादे’, जो अमेठी सीट हारने के बाद वायनाड गए थे, अब रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पता है कि वह इस बार वायनाड से (भी) हार जाएंगे।’

भाषा सुरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)