मोदी मंगलवार को मप्र में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' में भाग लेंगे |

मोदी मंगलवार को मप्र में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में भाग लेंगे

मोदी मंगलवार को मप्र में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' में भाग लेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : March 28, 2022/3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘‘गृह प्रवेशम’’ में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 29 मार्च को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में शामिल होंगे।’’ इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे।

पीएमओ ने कहा, ‘‘देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है। यह इस दिशा में एक और कदम है।’’

इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं।

पीएमओ के मुताबिक इनमें महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को उनकी जरूरत के लिए ऋण प्रदान करना और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना शामिल है।

भाष ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)