राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद पार्षद व उसका पति रिश्वत लेते गिरफ्तार |

राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद पार्षद व उसका पति रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद पार्षद व उसका पति रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 22, 2022/4:07 pm IST

जयपुर, 22 जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को भीलवाड़ा में एक पार्षद व उसके पति को 1.50 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार भीलवाड़ा नगर परिषद की पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन एवं उसके पति मुकेश सेन को परिवादी से डेढ़ लाख (30 हजार रुपये नकद व एक लाख 20 हजार रुपये का चेक) की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यें को निर्बाध चलने देने के एवज में आरोपी पार्षद लक्ष्मी देवी द्वारा अपने पति मुकेश के माध्यम से डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को आरोपी पार्षद के कहने पर उसके पति को परिवादी से रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers