रामदास और शिवाजी पर दिए बयान के विरोध में राकांपा की युवा इकाई राष्ट्रपति को पत्र भेजेगी |

रामदास और शिवाजी पर दिए बयान के विरोध में राकांपा की युवा इकाई राष्ट्रपति को पत्र भेजेगी

रामदास और शिवाजी पर दिए बयान के विरोध में राकांपा की युवा इकाई राष्ट्रपति को पत्र भेजेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : February 28, 2022/8:02 pm IST

नासिक, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की युवा इकाई ने नासिक में सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद से हटाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को छह हजार पत्र भेजेंगे।

कोश्यारी ने कहा था कि समर्थ रामदास, शिवाजी महाराज के गुरु थे। उन्होंने यह बयान औरंगाबाद में शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए दिया था।

राकांपा कार्यकर्ता अंबादास खैरे ने कहा कि राज्यपाल के इस बयान के विरोध में नासिक के हर मंडल से एक हजार पत्र भेजे जाएंगे।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)