नीट विवाद: केरल में अदालत ने सात आरोपियों को दी जमानत |

नीट विवाद: केरल में अदालत ने सात आरोपियों को दी जमानत

नीट विवाद: केरल में अदालत ने सात आरोपियों को दी जमानत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 21, 2022/9:22 pm IST

कोल्लम, 21 जुलाई (भाषा) केरल में एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पांच महिलाओं समेत उन सात लोगों को जमानत दे दी, जिन पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने वालीं छात्राओं को अंत:वस्त्र उतारने के लिए बाध्य करने का आरोप है। यह परीक्षा एक संस्थान में 17 जुलाई को हुई थी।

लोक अभियोजक सिसिन जी मुंडक्कल ने कहा कि जिले की अदालत ने यह आदेश दिया। इससे पहले दिन में पुलिस ने इस मामले में यहां के एक शैक्षणिक संस्थान में आयोजित नीट के दौरान निगरानी में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को एक नीट पर्यवेक्षक और एक परीक्षा समन्वयक की गिरफ्तारी दर्ज की गई।

नीट के दौरान ड्यूटी पर तैनात पांच महिलाओं को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार महिलाओं में से तीन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा ठेके पर रखी गई एक एजेंसी के लिए काम करती थीं, जबकि शेष दो अयूर स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत थीं, जहां यह घटना हुई थी।

एनटीए ने कोल्लम का दौरा करने के लिए एक तथ्य-अन्वेषण समिति का गठन किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers