बिहार में नक्सलियों से हथियार जब्ती के मामले में एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया |

बिहार में नक्सलियों से हथियार जब्ती के मामले में एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

बिहार में नक्सलियों से हथियार जब्ती के मामले में एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  October 31, 2023 / 09:58 PM IST, Published Date : October 31, 2023/9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में नक्सलियों से हथियार जब्ती से संबंधित एक मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि कौरिया (बंजरिया) के राम बाबू राम उर्फ ​​‘राजन’ और तरियानी छपरा (डोरा टोला) के राम बाबू पासवान उर्फ ​​‘धीरज’ उर्फ ​​‘प्रशांत’ के खिलाफ विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इस मामले में दो एके-47 राइफल, पांच मैगजीन व बड़ी संख्या में गोलियां जब्त की गई थी।

प्रवक्ता ने कहा कि ये हथियार जमीन में दबाए गए थे जिन्हें मई में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बरियाकला गांव के पास एक जंगली इलाके से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि एनआईए ने 23 जून को बिहार पुलिस से मामला अपने हाथ में ले लिया था।

अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला कि दोनों व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्य थे और उसके निर्देश पर अभियान चला रहे थे।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)