एनआईए मुर्शिदाबाद बम विस्फोट मामले की जांच करेगी, राज्य के मंत्री हुए थे घायल | NIA to probe Murshidabad bomb blast case, state minister injured

एनआईए मुर्शिदाबाद बम विस्फोट मामले की जांच करेगी, राज्य के मंत्री हुए थे घायल

एनआईए मुर्शिदाबाद बम विस्फोट मामले की जांच करेगी, राज्य के मंत्री हुए थे घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 2, 2021/12:50 pm IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक रेलवे स्टेशन पर हाल में हुए बम विस्फोट मामले की जांच के लिए मंगलवार को एक मामला दर्ज किया। उस घटना में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन सहित 22 लोग घायल हो गए थे।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के अजीमगंज जीआरपी थाने में भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक सामग्री अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। एक चश्मदीद के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना 17 फरवरी को निमतिता रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जिसमें 22 लोग घायल हो गए थे।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers