नोएडा प्राधिकरण ने बकाया राशि जमा नहीं करने पर 26 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया |

नोएडा प्राधिकरण ने बकाया राशि जमा नहीं करने पर 26 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया

नोएडा प्राधिकरण ने बकाया राशि जमा नहीं करने पर 26 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 20, 2022/12:43 am IST

नोएडा (उप्र), 19 अप्रैल (भाषा) नोएडा प्राधिकरण ने आवंटित भूखंड की बकाया राशि जमा नहीं करने पर आवासीय और संस्थागत 26 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया। इससे पहले बकाया भुगतान के संबंध में प्राधिकरण ने चार से पांच बार नोटिस जारी किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कुल 26 में से 12 आवासीय भूखंड और 14 संस्थागत भूखंडों का आवंटन निरस्त किया गया है। आवंटन निरस्त किए जाने की श्रेणी में उन आवासीय भूखंड को लिया गया है जिनका बकाया 75 लाख रुपये से ऊपर है। वहीं संस्थागत भूखंड में एक करोड़ रुपये से ज्यादा के बकाया वाले आवंटी का आवंटन निरस्त किया गया है।

प्राधिकरण की विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) ज्योत्सना यादव ने बताया कि आवंटन निरस्त करने के बाद अंतिम नोटिस भी भेज दिया गया है। अब अगर इनमें से कोई आवंटी अपना आवंटन फिर से जारी करवाना चाहता है तो उसे कुल बकाये का 10 प्रतिशत जुर्माने के रूप में एवं बकाया धनराशि एकमुश्त जमा करनी होगी। इसके बाद भूखंड आवंटन को पुन: बहाल कर दिया जाएगा।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)