नोएडा के व्यापारियों ने गुजरात की तर्ज पर तय बिजली शुल्क में छूट देने की योगी से की अपील | Noida traders appeal to Yogi to exempt electricity charges fixed on gujarat lines

नोएडा के व्यापारियों ने गुजरात की तर्ज पर तय बिजली शुल्क में छूट देने की योगी से की अपील

नोएडा के व्यापारियों ने गुजरात की तर्ज पर तय बिजली शुल्क में छूट देने की योगी से की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 8, 2021/7:21 pm IST

नोएडा (उप्र) , आठ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व कमाने वाले बाजारों में शामिल नोएडा के सेक्टर 18 बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण हुए नुकसान के मद्देनजर एक साल के लिए उनके तय विद्युत शुल्क माफ किए जाएं।

सेक्टर 18 बाजार संघ ने आदित्यनाथ को लिखे पत्र में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा गुजरात में व्यापारियों को दी गई इस प्रकार की मदद का हवाला दिया।

बाजार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा,“हम सेक्टर 18 बाजार संघ, नोएडा कोरोना वायरस से प्रभावित वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रिसॉर्ट, रेस्तरां और वाटर पार्कों के बिजली बिल में एक साल के लिए, यानी एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च,2022 तक निश्चित शुल्क माफ किए जाने का अनुरोध करते हैं।’’

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers