उत्तरी कमान के कमांडर ने अग्रिम इलाकों में परिचालन व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया |

उत्तरी कमान के कमांडर ने अग्रिम इलाकों में परिचालन व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

उत्तरी कमान के कमांडर ने अग्रिम इलाकों में परिचालन व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

:   Modified Date:  November 2, 2023 / 06:10 PM IST, Published Date : November 2, 2023/6:10 pm IST

लेह / जम्मू, दो नवंबर (भाषा) थल सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया तथा वहां तैनात जवानों की दृढ़ता एवं समर्पण की तारीफ की।

उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर परिचालन और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख सेक्टर का दौरा किया।’

उसने कहा कि सैन्य कमांडर ने चुनौतीपूर्ण इलाकों और प्रतिकूल मौसम में तैनात सैनिकों की दृढ़ता और समर्पण की सराहना की।

उन्होंने आगामी सर्दियों के लिए परिचालन तैयारियों और सीमा के पास रक्षा से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास की भी समीक्षा की।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)