प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश प्रर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की |

प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश प्रर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश प्रर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 04:59 PM IST, Published Date : April 29, 2024/4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नौवें सिख गुरु तेग बहादुर को उनके प्रकाश प्रर्व के मौके पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन एक मार्गदर्शक की तरह कार्य करता है, जो धार्मिकता एवं भक्ति के मार्ग को रोशन करता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर नमन करता हूं। उन्हें दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा साहस, करुणा और निस्वार्थता के अवतार के रूप में याद किया जाता है। उनका जीवन एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य करता है, जो धार्मिकता और भक्ति के मार्ग को रोशन करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘न्याय के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और सभी व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा उनकी महानता का प्रमाण है। अत्याचार और उत्पीड़न के सामने, उन्होंने निडर होकर निष्पक्षता और समानता के सिद्धांतों का बचाव किया।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र अविनाश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)