मोदी के जन्मदिन पर गोवा के राज्यपाल ने 71 अनाथालयों, वृद्धाश्रमों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की |

मोदी के जन्मदिन पर गोवा के राज्यपाल ने 71 अनाथालयों, वृद्धाश्रमों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की

मोदी के जन्मदिन पर गोवा के राज्यपाल ने 71 अनाथालयों, वृद्धाश्रमों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 17, 2021/3:30 pm IST

पणजी, 17 सितंबर (भाषा) गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर राज्यपाल कोष से 71 अनाथालयों और वृद्धाश्रमों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की।

राजभवन ने एक बयान में बताया कि राज्यपाल ने राज्यपाल विवेकाधीन निधि से डायलिसिस कराने वाले 71 मरीजों के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की। बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए राज्यपाल ने 71 वृद्धाश्रमों, अनाथालयों और ऐसे ही अन्य संस्थानों के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की। इसके अलावा राज्यपाल ने घोषणा की कि 71 व्यक्तियों को डायलिसिस उपचार के लिए राजभवन से वित्तीय सहायता मिलेगी।’’

इसमें कहा गया है कि इच्छुक व्यक्ति और संस्थान अपनी गतिविधियों के बारे में सभी व्यक्तिगत विवरण और जानकारी के साथ आवेदन करें। आवेदन राज्यपाल के सचिव को संबोधित करते हुए लिखे जाएं और उन्हें 30 सितंबर से पहले जमा किया जाना चाहिए।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)