बंगाल में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया रहेगी जारी |

बंगाल में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया रहेगी जारी

बंगाल में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया रहेगी जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : July 3, 2022/4:44 pm IST

कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी रखने का फैसला किया है।

उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले दो वर्षों में डिजिटल पोर्टल पर यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।

नोटिस के मुताबिक, “सूचित किया जाता है कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार से वित्त पोषित उच्च शिक्षा संस्थानों में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन लिया जाएगा।”

पोर्टल पर 18 जुलाई से आवेदन स्वीकार करने शुरू किए जाएंगे।

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मेधा सूची 16 अगस्त तक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 21 अक्टूबर तक घोषित की जाएगी।

भाषा

फाल्गुनी सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers